Kotak Mahindra Bank News : इस stock में निवेश से पहले जानें एक्सपर्ट शोमेश कुमार की सलाह

जितेंद्र गुप्ता, दिल्ली: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के 200 शेयर 1856 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। इसमें 2000 रुपये तक का लक्ष्य कब तक मिल सकता है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक के बारे में एक बात साफ करना चाहता हूँ कि इसमें मंदी के आसार बिलकुल नहीं हैं। इस स्टॉक ने अपना सर्वोच्च शिखर उम्मीद से काफी पहले पा लिया था। अब इसमें करेक्शन आने के बाद ये एक दायरे में आराम कर रहा है। आराम का यह समय थोड़ा लंबा खिंच गया है। मगर यह ध्यान रखना होगा कि यह 1900 के आसपास का 50 डीएमए का स्तर जब तक नहीं निकाल लेता है, तब तक इसमें ऊपर की चाल के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

#kotakmahindrabankshareprice #kotakmahindrabanksharenews #kotakbankshareanalysis #kotakmahindrabankshareanalysis #kotakmahindrabanksharenewstoday #kotakbanksharepricetoday #kotakbanksharepricetarget #kotakbankshare #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2022)