Jindal Steel & Power Stock में पैसा लगाने से पहले जाने शोमेश कुमार की सलाह

संजीव चोपड़ा, दिल्ली: जेएसपीएल (Jindal Steel & Power) इस तेजी में कहाँ तक जायेगा? मेरे पास 200 शेयर 305 रुपये के भाव पर हैं।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : जेएसपीएल के स्टॉक में मुनाफा वसूली का समय चल रहा है। इसके भाव अगर 538 के नीचे बंद होते हैं तो यह और फिसल कर 500 की तरफ जा सकता है। इसके ढाँचे के कोई समस्या नहीं है, न ही में गिरावट का दौर है। इस स्टॉक में अभी सुधार का समय है, जो थोड़ा लंबा खिंच सकता है। यह 570 के स्तर के ऊपर बंद होने लगेगा तो इसमें रनिंग करेक्शन का समय खत्म हो जायेगा। लेकिन 540 के आसपास बंद होने पर इसमें और सात से आठ फीसदी करेक्शन हो सकता है।

#jindalsteelsharenewstoday #jindalsteelsharenews #jindalsteelandpowersharenews #jsplsharelatestnewstoday #jsplsharelatestnews #jsplshareanalysis #jindalsteelandpowershare #jindalsteelsharepricetarget #jindalsteelshareanalysis #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2022)