Vaibhav Global Share News: इस Stock में पैसा लगाने से पहले जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

अमर, पुणे: वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global) पर छह महीने के लिये आपकी क्या राय है? मेरी औसत खरीद 350 रुपये पर है।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : वैभव ग्लोबल का स्ट्रक्चर ठीक है और ये बहुत कोशिश कर रहा है बेहतर प्रदर्शन की। मगर दिक्कत यह है कि ये 200 डीएमए के ऊपर बंद नहीं हो रहा है। यह स्टॉक जब तक इस सीमा को पार नहीं करता है, तब तक इसके बारे में आश्वस्त नहीं हुआ जा सकता है। इसमें 314 के स्तर पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। यह स्टॉक जब आपके खरीद भाव के ऊपर बंद होना शुरू होगा तभी इसकी चाल बदलने लगेगी।

#vaibhavglobalsharepricetarget #vaibhavglobalnews #vaibhavglobalsharepricense #vaibhavglobalsharenews #vaibhavglobalfundamentalanalysis #vaibhavglobalsharepricetarget2023 #vaibhavglobalsharepricebse #vaibhavglobalsharesplit #vaibhavglobalsharepricehistory #whyvaibhavglobalsharepricefalling #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2022)