SRF Share latest News today : इस stock में निवेश से पहले जानें शोमेश कुमार की सलाह

नीरज शर्मा, टीकमगढ़ : एसआरएफ (SRF) में खरीदारी करके औसत करें या प्रतीक्षा करें? मेरे पास 80 शेयर 2350 रुपये के भाव पर हैं। लंबी अवधि के लिये यह कैसा है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मुझे यह स्टॉक औसत करने वाला नहीं लग रहा है। इसमें ट्रेंड नहीं है, हल्का-फुल्का जो नजर आ रहा है वो मंदी का है। आपको शांति से 2425 के स्तर के ऊपर बंद होने का इंतजार करना है। अगर यह इस स्तर के ऊपर बंद होने लगता है तो 2300 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर इसकी औसत कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में कम से कम आपको 2600 का भाव मिल सकता है। ऐसा नहीं होने पर अनुमान है कि यह स्टॉक 2200 के स्तर पर फिर से परीक्षण कर सकता है।

#srfsharelatestnews #srfshareprice #srfsharenews #whysrfshareisfalling #srfsharepricefuture #srfsharebuyorsell #srfsharesplithistory #srfsharepricein2000 #srfsharepricense #srfsharepricebse #srfsharehistory #srfsharepricetarget2025 #srflimitedshareprice #srfshare #srfshareanalysis #srfsharetarget #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2022)