Commodity Market News | Covid effect : Crude Oil की Trading में कमाई के मौके कहाँ - शोमेश कुमार

कच्चे तेल में अभी मुनाफा वसूली चल रही है। यह देखना होगा कि इसमें कहाँ जाकर ठहराव आता है। ब्रेंट क्रूड की ट्रेडिंग में कुछ बेहद अहम स्तर हैं, जिनका ध्यान रखना जरूरी है।

यह ऐसे स्तर हैं, जिनके आसपास कमाई के मौके मिल सकते हैं। कच्चा तेल निचले स्तरों के आसपास घूम रहा है, इसमें मंदी के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। इस बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#mcxcrudeoillivetrading #mcxcrudeoillivetradingtoday #mcxcrudeoiltradingstrategies #mcxcrudeoil #mcxcrudeoiloptiontrading #mcxcrudeoiltoday #mcxcrudeoilintradaystrategy #mcxcrudeoiltrading #mcxcrudeoilprediction #mcxcrude #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2022)