SBI Share latest News today : ये पोर्टफोलियो स्टॉक है, इसे होल्ड कर सकते हैं

आर वी गुप्ता, गाजियाबाद : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के 100 शेयर 394 रुपये के भाव पर हैं। इसमें लक्ष्य और स्टॉप लॉस क्या रखें?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : भारतीय स्टेट बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का मजबूत स्टॉक है और मुझे लगता है कि यह पोर्टफोलियो में होना चाहिये। अगर यह आज के सर्वोच्च स्तर के ऊपर बंद होता है तो इसे 700 का आँकड़ा छूना चाहिये। मुझे लगता है कि ऐसा होने पर आपको 50 % मुनाफा ले लेना चाहिये। इसके बाद यह स्टॉक फिर 10% या 20% नीचे मिलता है तो इसे खरीद लेना चाहिये। यह एक अच्छा स्टॉक है और जब तक आपको बैंक क्षेत्र पर भरोसा है तब तक आप इस स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं।

#sbibankshare #statebankofindiashareprice #sbinshare #sbibankshareprice #statebankofindiashareanalysis #sbishare #sbibankshareq3results #sbibanksharepricetoday #sbisharenews #sbibanksharepricetarget #sbisharetoday #sbishareanalysis #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2022)