Hinduja Global Solutions share news : इस स्टॉक में चिंता की कोई बात नहीं दिखती

गौरव सलूजा: मेरे पास हिंदुजा ग्लोबल सोल्यूशंस (Hinduja Global Solutions) के 150 शेयर हैं। रखें या निकल जाएँ ? नजरिया लंबी अवधि का है।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : एचजीएस के स्टॉक में चिंताजनक बात नहीं लग रही है। ये स्टॉक 200 डीएमए का सपोर्ट लेकर वापस आ चुका है, जो एक अच्छी बात है। अभी ये 1300 के आसपास चल रहा है। अगर इसमें गिरावट आती है तो भी मुझे लगता है कि ये 10% से ज्यादा नहीं होगी। इसमें परेशानी तब होगी जब यह 1200 के नीचे बंद हो। ये स्टॉक अगर 1350 रुपये के ऊपर बंद होगा तो इसमें 50 से 75 रुपये की तेजी और आयेगी।

#hindujaglobalsolutionssharelatestnews #hindujaglobalsolutionsshare #hindujaglobalshare #hindujaglobalsolutionssharenews #hindujaglobalsolutions #hindujaglobalsolutionsstockanalysis #hindujaglobalsharecrash #whyhindujaglobalsharecrash #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2022)