Delta Corp Stock पर जानें क्या है Expert शोमेश कुमार की सलाह

प्रदीप मोदी: मैंने डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के 100 शेयर 228 रुपये के भाव पर लिये हैं। दो महीने की अवधि के लिए आपकी सलाह क्या है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक के बारे में मेरी कोई खास राय नहीं है, क्योंकि इस कंपनी के हालात किस तरफ जायेंगे यह कहना मुश्किल है। अभी इसका स्ट्रक्चर बहुत अच्छा नहीं दिख रहा है। यह स्टॉक जब तक 200 डीएमए के ऊपर मजबूत नहीं होता है, तब तक इसमें कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसमें सुधार के बाद अच्छी खासी खरीदारी दिखी है। अब अगर यह 210 के ऊपर बंद होता है तो इसमें कुछ उम्मीद बन सकती है।

#deltacorpsharenews #deltacorp #deltacorpsharelatestnews #deltacorpshare #deltacorpshareprice #deltacorpsharepricetarget #deltacorpshareanalysis #deltacorpsharepricetoday #deltacorpshareforlongterm #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2022)