PDS Share News : इस शेयर में लंबे समय से ठहराव है, सतर्क रहने की जरूरत रही

महादेव मंडल, नवी मुंबई : पीडीएस (PDS) का शेयर खरीदना कैसा रहेगा और खरीदने की उचित दर क्या रहेगी?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इसके स्ट्रक्चर को देखकर साफ तस्वीर का अंदाजा लगाना मुश्किल है। यह शेयर बहुत नकारात्मक नहीं दिख रहा है और इसमें लंबे समय से ठहराव चल रहा है। जब तक ये फिर से 290 रुपये के नीचे बंद नहीं होता है, तब तक बहुत चिंता की बात नहीं है। लेकिन इसके नीचे जाने पर चिंता की बात रहेगी। इसमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। कंसोलिडेशन से निकलने के लिये इसमें जो भी गतिविधि होगी वो बहुत तेज होगी।

#pdslimitedsharenews #pdslimitedshare #pdslimitednews #pdslimitedsharesplit #sharemarket #pds #pdsshare #pdsstocksplit #pdsplit #pdsshare #sharemarket #pdsshareanalysis #pdssharenews #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2023)