Jindal Steel & Power Share: इस स्टॉक में पैसा लगाकर गलती नहीं की, होल्ड करें

हेनरी : जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) में काफी अच्छा ब्रेकआउट आया है, फंडामेंटल भी अच्छा लग रहा है। आज ही खरीदा है, कृपया उचित सलाह दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में 520-525 रुपये का स्तर खतरे का निशान है। इसके नीचे बंद होता है तो खतरा है। इसमें गति नजर आ रही है। होल्ड करने में कोई दिक्कत नहीं है, बस इस स्तर के नीचे नहीं जाना चाहिये। इसने पूरी गिरावट को रिट्रेस कर लिया है। रिट्रेसमेंट के बाद इसमें डबल टॉप बन रहा था, लेकिन ये उसके भी आगे जा रहा है। इससे पता चलता है कि इसमें गति है और इन्होंने इस स्टॉक में पैसे लगाकर गलती नहीं की है।

#jindalsteelsharenews #jindalsteelsharenewstoday #jindalsteelshare #jindalsteelsharelatestnews #jindalsteelshareprice #jindalsteelsharepricetarget #jindalsteelshareanalysis #jindalsteelandpowershare #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 04 जनवरी 2023)