JSW Energy Share : इस शेयर में अहम स्तरों का ध्यान रखें

देव नारायण, मुरादाबाद : जेएसडब्लू एनर्जी (JSW Energy) के 1000 शेयर 285 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। इस पर आपकी क्या राय है? उचित सलाह दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में निचले स्तर पर खरीदारी का समय आ चुका है। इसमें पहला सहारा 280 के पास है। यहाँ से अगर ये और नीचे जाता है तो 270 रुपये पर दूसरा सपोर्ट है। इस स्टॉक में निचला स्तर बनाने के संकेत तो दे दिये हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें अब गति आ जायेगी। इसमें रफ्तार तब तक नहीं आयेगी, जब तक यह 300 रुपये का स्तर पार नहीं कर लेता है। इसके ऊपर जब यह बंद होने लगेगा तब इसमें तेजी आयेगी।

#jswenergysharelatestnews #jswenergyshareanalysis #jswenergyshare #jswenergysharelatestnewstoday #jswenergyshareprice #jswenergysharetarget #whyjswenergyshareisrising #jswenergysharetechnicalanalysis #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 04 जनवरी 2023)