Steel Authority of India पर जानें क्या है Expert शोमेश कुमार की सलाह

 दीपक, दिल्ली: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India) 150 शेयर मैंने 96 रुपये पर खरीदे थे। इसमें अभी क्या करना चाहिये?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : सेल का स्टॉक 80 रुपये के स्तर के नीचे बंद नहीं होना चाहिये। जब तक यह स्तर नहीं टूटता है, आपका भाव मिल जाना चाहिये। इसमें जिस चाल की उम्मीद बनती दिख रही है वह चीन के दोबारा खुलने के आधार पर है। मेटल सेक्टर पर चीन से कारोबार को धक्का मिलने की आस बंधती दिख रही है। लेकिन इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिये कि इसमें लंबी चाल तभी आयेगी, जब कंपनी के नतीजे अच्छे आयेंगे। इसके लिये आपको देखना होगा कि नतीजे किस तरह के आते हैं।

#sailsharelatestnewstoday #sailsharenewstoday #sailsharenews #sailshare #sailshareanalysis #sailsharetarget #sailsharefundamentals #sailstocknews #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 04 जनवरी 2023)