Asian Paints Share: इस Stock में पैसा लगाने से पहले जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

नीलकंठ रउरे: एशियन पेंट्स (Asian Paints) में निवेश को लेकर क्या सलाह है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : एशियन पेंट्स में निवेश मुझे हमेशा असहज करता है। इसलिये मैं इस स्टॉक में खरीदारी नहीं कर पाता हूँ। अभी इसके भाव मुझे इतने सुविधाजनक नहीं लग रहे हैं कि मैं इसे खरीदने की बात करूँ। एशियन पेंट्स के स्टॉक का भाव जब तक 3250 रुपये के ऊपर नहीं जाता है, तब तक इसे खरीदना नहीं चाहिये। यह स्तर निकलने के बाद इसके सारे ट्रेंड सकारात्मक हो जायेंगे और 3000 रुपये के स्तर पर साफतौर पर स्टॉप लॉस मिल जायेगा।

#asianpaintshare #asianpaintsshareprice #asianpaintssharepricetarget #asianpaintssharepricetoday #asianpaintsstockanalysis #asianpaintssharenewstoday #asianpaintssharetarget #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 04 जनवरी 2023)