Avenue Supermarts पर जानें क्या है Expert शोमेश कुमार की सलाह

आर्यन: डीमार्ट (Avenue Supermarts) का शेयर 3937 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। मैंने बेटी की शादी को ध्यान में रख कर 20 साल के लिए खरीदा है। कृपया सलाह दें?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस कंपनी की सोच, इसका फॉर्मेट और इसका बिजनेस मुझे पसंद है। इसके स्टॉक अगर मौजूदा भाव से 20 या 30 % नीचे मिलते हैं तो मैं जरूर इसमें निवेश करना चाहूँगा। मौजूदा भाव पर यह मुझे महँगा लगता है। कंपनी के चुनाव में दिक्कत नहीं है। जहाँ तक सवाल है आपके लक्ष्य का तो इतने बड़े लक्ष्य के लिये एक स्टॉक में पैसा लगाने के हक में मैं नहीं हैं। यह स्टॉक थोड़ा और नीचे मिले तो या फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा करके एसआईपी के माध्यम से पैसा लगाना भी एक विकल्प हो सकता है।

#dmartstockanalysis #dmartshareanalysis #avenuesupermartsstockanalysis #dmartsharepriceanalysis #dmartstock #dmartstockprice #dmarttechnicalanalysis #analysisofdmartstock #dmartfundamentalanalysis #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2023)