RPSG Ventures Share पर जानें क्या है Expert शोमेश कुमार की सलाह

राहुल शिंदे गुरुजी : आरएसपीजी वेंचर्स (RPSG Ventures) के 400 शेयर हैं 685 रुपये के भाव पर, नजरिया लंबी अवधि का है, सलाह दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : अभी आपके लिए मेरे पास एक ही सांत्वना है कि इस स्टॉक का डबल बॉटम 435 रुपये पर बन गया है। जब तक यह स्तर नहीं टूटता, तब तक आपके पास उम्मीद है कि ये स्टॉक कंसॉलिडेट करेगा। इसके अलावा अब तिमाही नतीजों का समय हो गया है। यहाँ इसकी चाल में नतीजों का असर भी देखने को मिलेगा। यह स्टॉक जब 515 रुपये का स्तर पार करेगा तब इसमें उम्मीद बनने लगेगी और यह 590 रुपये का स्तर छू सकता है।

#rpsgventuressharelatestnews #rpsgventuresshareanalysis #rpsgventuressharenews #rpsgventuresstocktechnicalanalysis #rpsgventuresharelatestnews #rpsgventuressharepricetarget #rpsgventuressharepricetarget2025 #rpsgventuressharepricehistory #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2023)