Marksans Pharma Share: इसमें उम्मीद बनती नजर आ रही है

नंदलाल माहिया : मार्कसंस फार्मा (Marksans Pharma) के 250 शेयर 57.50 रुपये के भाव पर खरीदे हैं, नजरिया 2 वर्ष का है, उचित सलाह दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में ट्रेंड नजर आ रहा है। यह 56 रुपये के नीचे अगर जाता है तो इसमें जो ट्रेंड बना है वो खराब हो जायेगा। ऐसा नहीं होता है तो मुझे लगता है कि इसे होल्ड करने में कोई दिक्कत नहीं है। अब इसमें जो भी होगा वो तिमाही नतीजों के आधार पर ही होगा। वैसे भारतीय फार्मा कंपनियों के बारे में मेरा कोई खास नजरिया नहीं है। मुझे एमएनसी फार्मा कंपनियाँ निवेश के लिहाज से और भारतीय कंपनियाँ ट्रेडिंग के लिये सही लगती हैं।

#marksanspharmasharenews #marksanspharmasharelatestnews #marksanspharmashareanalysis #marksanspharmashare #marksanspharmashareprice #marksanspharmasharetarget #marksanspharmasharereview #marksanspharmasharebuyback #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2023)