Infosys Share : आईटी स्टॉक का प्रदर्शन यूरोप और अमेरिका में मंदी के हालात पर निर्भर करेगा

अमल भट्टाराई : इन्फोसिस (Infosys) का भाव 1900 रुपये कब तक आयेगा, सलाह दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : आईटी कंपनियों और इनके स्टॉक दोनों का प्रदर्शन अमेरिका और यूरोप में मंदी पर निर्भर करेगा। ये तिमाही और अगली तिमाही में ज्यादा कुछ नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अगर इन कंपनियों का प्रबंधन खुद नकारात्मकता महसूस करेगा तो आईटी स्टॉक में गिरावट आ सकती है। इसके अलावा लंबी अवधि में सब कुछ ठीक है। आईटी स्टॉक में 10% तक का करेक्शन आ सकता है। यह बात इनफोसिस पर भी लागू होती है।

#infosyssharelatestnews #infosyssharenews #infosyssharenewstoday #infosysshareprice #infosysshareanalysis #infosysshare #infosyssharetarget #infosyssharehistory #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2023)