Sansera Engineering Share: इस स्टॉक में ठहराव है, फिलहाल दायरे में रहेगा – शोमेश कुमार की सलाह

जहीर अब्दुज्जहूर : सांसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) पर आपकी क्या राय है। निवेश के लिये उचित सलाह दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में ठहराव नजर आ रहा है। 200 डीएमए से इसकी माँग तो नजर आ रही है। हालात यह हैं कि जब तक यह 200 डीएमए या 700-710 रुपये के नीचे बंद नहीं होता है, तब तक कोई दिक्कत नहीं है। यह स्टॉक जब 800 रुपये के ऊपर बंद होगा, तो इसमें और तेजी आयेगी। फिलहाल यह स्टॉक दायरे में घूमता नजर आ रहा है। इससे बाहर ऊपर या नीचे निकलेगा तो इसमें तेजी या गिरावट आ सकती है। अभी यह दायरे में बंधा रहेगा।

#sanseraengineeringshareprice #sanseraengineering #sanseraengineeringshareanalysis #sanseraengineeringsharelatestnews #sanseraengineeringshare #sanseraengineeringsharetarget #sanseraengineeringltd #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 11 जनवरी 2023)