Indian Oil Corporation Stocks में निवेश को लेकर क्या है विजय चोपड़ा की सलाह

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) या भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों में गिरावट इसलिये आयी थी क्योंकि कच्चा तेल के भाव में तेजी आ गयी थी। अब जबकि कच्चा तेल के भाव गिर रहे हैं तो इनमें फिर से तेजी आने के पूरे आसार हैं।

मेरा मानना है कि भारतीय तेल कंपनियों में 25% रिटर्न मिल सकता है। इन कंपनियों में निवेश के बारे में और जानकारी के लिए देखिये इनॉक इंटरमीडियरीज विजय चोपड़ा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#iocsharelatestnews #iocsharelatestnewstoday #iocsharenewstoday #iocshare #iocbonusshare2022 #iocshareanalysis #iocsharetarget #iocsharedividend #iocsharereview #iocshareprediction #vijaychopra #enochintermediaries #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 12 जनवरी 2023)