Hindalco Industries में निवेश को लेकर विजय चोपड़ा की सलाह

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) निजी तौर पर पसंदीदा स्टॉक है। मैंने इसका परामर्श कई जगह दिया है। इसमें पहला स्तर 600 रुपये का है और आने वाले समय में अगर यूरोपी में हालात सुधरते हैं तो यह स्टॉक 800 के स्तर तक भी जा सकता है।

इस कंपनी का प्रबंधन बहुत अच्छा है और कारोबार बहुत अच्छा है। इस कंपनी में मुझे काफी संभावनाएँ नजर आती हैं। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के स्टॉक के बारे में और जानकारी के लिए देखिये इनॉक इंटरमीडियरीज विजय चोपड़ा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#hindalcosharelatestnews #hindalcosharenewstoday #hindalcoshareprice #hindalcosharetarget #hindalcosharetechnicalanalysis #hindalcosharebuyorsell #abouthindalcoshare #vijaychopra #enochintermediaries

(शेयर मंथन, 16 जनवरी 2023)