Tata Consultancy Services Stocks में निवेश को लेकर क्या है विजय चोपड़ा की सलाह

कोई स्टॉक अगर गिर रहा है, तो कहाँ तक गिरेगा ये कहना बहुत मुश्किल होता है। किसी भी स्टॉक में जब गिरावट आती है, उसके बाद कंसोलिडेशन आता है और फिर रिकवरी आती है।

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) की बात करें तो दुनिया में हर जगह आईटी स्टॉक्स की हालत खराब है। इसे संभलने में समय लगेगा। मुझे लगता है कि 3000 का स्तर अच्छा स्तर है और मार्केट को इसका ध्यान रखना चाहिये। टीसीएस में निवेश के बारे में और जानकारी के लिए देखिये इनॉक इंटरमीडियरीज विजय चोपड़ा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#tcssharelatestnews #tcssharepricetarget #tcssharenewstoday #tcsshareprice #tcssharenews #tcssharetargetprice #tcssharetechnicalchartanalysis #tataconsultancyservicesstockreview #vijaychopra #enochintermediaries

(शेयर मंथन, 16 जनवरी 2023)