Godrej Industries Share: इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

सिद्धार्थ वैरागी : गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) में लंबी अवधि के निवेश के लिए आपकी सलाह क्या है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : अभी इसमें बहुत खास होता हुआ तो कुछ नहीं नजर आ रहा है। ये स्टॉक 450 रुपये के ऊपर बंद होने लगेगा तो इसमें 500 रुपये तक 5%-10% के आसपास का थोड़ा अपसाइड आपको मिलेगा। इसमें ध्यान ये रखना है कि ये स्टॉक 400 रुपये के आसपास मजबूत आधार बना ले। इस स्तर पर टिक जायेगा तो शायद ये कंसोलिडेशन से बाहार आ जायेगा और वो एक अच्छा संकेत होगा। ये स्तर जब तब बना हुआ है तब तक उम्मीद बनी हुयी है।

#godrejindustriesshareanalysis #godrejindustriessharelatestnews #godrejindustriesshare #godrejindustriessharenews #godrejindustriesshareprice #godrejindustriessharetarget #godrejindustriessharereview #godrejindustriesstock #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 19 फरवरी 2023)