SVP Global Textiles Share : इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

एक निवेशक : एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल (SVP Global Textiles) में बहुत बड़ा निवेश किया है, इसमें मेरा खरीद भाव 40 रुपये का है और अभी 27 रुपये का भाव चल रहा है। आपकी क्या सलाह है ?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : ये स्टॉक अपने बॉटम के आसपास 24 रुपये पर चल रहा है। इसके हालात अब भी ठीक नहीं दिख रहे हैं। ये कंपनी तो पिछली दो तिमाहियों से घाटे में है और उसके पहले तीन तिमाहियों से लगातार इसके लाभ में गिरावट आ रही है। इस कंपनी में 5 गुना डेट इक्विटी है। इसका बॉटम टूटने के साथ ही उम्मीद भी चली जायेगी। इस बार आपको 40 रुपये ऊपर अगर मिलेगा इसका भाव तो अच्छा मिलेगा नहीं तो फिर मेरा कोई नजरिया इसमें नहीं है।

#svpglobalsharelatestnews #svpglobalsharenews #svpglobalshare #svpglobaltextileshare #svpglobaltextileshareprice #svpglobaltextileshareanalysis #svpglobaltextilesharetarget #svpglobalsharebuy #svpglobaltextilesharereview #svpglobaltextileshareresults #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 19 फरवरी 2023)