Adani Total Gas Share : इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

हरिओम सिंह गौड़ : अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) में आपकी क्या सलाह है? मेरे पास छह शेयर 1466 रुपये के भाव पर हैं।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टाक में भी जब तक सर्किट नहीं खुलता है, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। अभी जो सपोर्ट मुझे दिख रहा है वो 750-800 रुपये के दायरे में ही है। इसमें सर्किट जब खुलेगा तो हो सकता है कि ये स्टॉक एक-दो दिन ऊपर जाकर फिर से लुढ़क जाये। अभी से बहुत ज्यादा बिकवाली के दबाव में है और एकदम फँसा हुआ है। अब इसमें बेचने को कुछ बचा नहीं है। इसमें मुझे 1400 रुपये के स्तर से पहले रिकवरी नहीं दिख रही है।

#adanitotalgassharenews #adanitotalgassharelatestnews #adanigasshare #adanitotalgasshareprice #adanitotalgassharereview #adanitotalgasresults #adanitotalgasshare #adanigassharelatestnews #adanitotalgassharenews #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 22 फरवरी 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)