Tata Consumer Products Ltd Share Latest News: स्टॉक में मौजूदा भाव पर पैसा लगायें या नहीं? एक्सपर्ट की सलाह

अतुल मिनोचा : मैंने टाटा कंज्यूमर के 9704 शेयर 345 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। इन्हें लंबे समय के लिए होल्ड करें या निकल जायें? इसकी बढ़त अच्छी है, मगर मार्जिन पर दबाव है।  

Expert Shomesh Kumar: इस स्टॉक में अच्छा करेक्शन हो चुका है, मगर मूल्यांकन अब भी महँगा है। उपभोग और प्रीमियम उपभोग के क्षेत्र पर हमारा नजरिया तेजी का है। स्टॉक में 900 रुपये का स्तर अहम है और मेरे हिसाब से स्टॉक इन स्तर के आसपास कंसोलिडेट करना चाहिए। स्टॉक एक बार 200 डीएमए छू चुका है। मेरा मानना है कि दूसरी कोशिश में इसके भाव इस स्तर के पार निकल जायेंगे। 

(शेयर मंथन, 04 मार्च 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)