Banking Sector के स्टॉक में क्यों बुलिश हैं ऑनाली रूपानी, जानें वजह

Expert Aunali Rupani: मेरा मानना है कि भारत में अब ब्याज दरों में कटौती होनी चाहिए और यहाँ से अब नीतिगत दरें बढ़ने की गुंजाइश कम ही है। ये स्थिति बैंकिंग क्षेत्र के लिए सुविधाजनक है। भारत के फिनटेक स्टॉक का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले गिरावट आती थी, तो पूरा बैंकिंग सेक्टर खराब हो जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब चीजें व्यापक हो गयी हैं, अर्थात अभी अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है, जीएसटी संग्रह अच्छा है और घरेलू स्तर पर ऐसी कोई चुनौती नहीं है। लेकिन अब लगता है ये सामान्य साइकिल है और आगे मानसून के बाद क्रेडिट साइकिल में फिर तेजी देखने को मिल सकती है और बैंकिंग चीजें सामान्य हो जायेंगी।  

(शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)