कमजोर वैश्विक रुझानों और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के बावजूद मंगलवार को बाजार में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 73.80 पर खुला। एफएमसीजी को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक हरे निशान में हैं, जिनमें सर्वाधिक बढ़त पीएसयू बैंक, ऑटो, इन्फ्रा, धातु, आईटी और ऊर्जा में है। इससे पहले चीन-अमेरिका व्यापार तनाव की वजह से एशियाई और अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,699.84 के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 36,568.03 पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 167.51 अंकों या 0.46% की मजबूती के साथ 36,867.35 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,862.60 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,815.40 पर खुल कर 42.90 अंकों या 0.39% की बढ़ोतरी के साथ 10,905.50 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.47% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.40% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.82% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.92% की वृद्धि है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 41 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 26 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2019)
Add comment