चीन के अपेक्षाकृत कमजोर आर्थिक आँकड़ों के कारण गुरुवार को एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
अक्टूबर में चीन की खुदरा बिक्री वृद्धि 7.2% रही, जबकि जानकारों ने 7.9% का अनुमान लगाया था। वहीं चीन का औद्योगिक उत्पादन 4.7% रहा, जो जानकारों के अनुमान से कम है।
भारतीय समय के मुताबिक करीब पौने 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 55.91 अंक या 0.24% की कमजोरी के साथ 23,263.96 पर है। दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 235.44 अंक या 0.89% की कमजोरी के साथ 26,336.02 पर चल रहा है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.16% और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) में 0.38% की कमजोरी है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.03% की मामूली वृद्धि और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.33% की गिरावट दिख रही है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2019)
Add comment