शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में तेजी दिख रही है। सुबह 10 बजे के आसपास निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में तकरीबन आधे फीसदी की मजबूती है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर इस समय यस बैंक (Yes Bank) में 3.4% की तेजी है और यह 51.60 रुपये पर है। एसबीआई (SBI) में 2.29% की मजबूती है और यह 335.65 रुपये पर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में 2.28%, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 1.34%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 1.16% और फेडरल बैंक (Federal Bank) में 0.52% की बढ़ोतरी है। इसके अलावा आरबीएल बैंक (RBL Bank), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में भी हल्की मजबूती है। हालाँकि कोटक बैंक (Kotak Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) में तकरीबन आधे फीसदी की गिरावट है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2019)
Add comment