भारतीय शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) आज शानदार तेजी दर्ज करने के बाद बंद हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आर्थिक पैकेज की घोषणा से उत्साहित सेंसेक्स कल के बंद स्तर 31,371.12 के मुकाबले बुधवार की सुबह मजबूती के साथ 32,841.87 पर खुला और ऊपर की ओर 32,845.48 तक चला गया। लेकिन वक्त बीतने के साथ इसकी बढ़त कम होती गयी और आखिरकार यह 637.49 अंकों या 2.03% की तेजी के साथ 32,008.61 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी में 187.00 अंकों या 2.03% की बढ़त रही और यह 9,383.55 पर बंद हुआ। हालाँकि आज सुबह के कारोबार में यह ऊपर की ओर 9,584.50 तक उछल गया था।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 7.71% की मजबूती दर्ज की गयी। ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 7.01% और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 6.41% की बढ़ोतरी रही। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर में 5.22% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 13 मई 2020)
Add comment