Trident share news : इस Stock में पैसा लगाने से पहले जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

एक निवेशक: ट्राइडेंट (Trident) में निवेश करने के लिये क्या यह सही समय है? आपकी क्या सलाह है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मेरा मानना है कि फिलहाल ट्राइडेंट का स्टॉक तेजी में बेचने वाला है। इस शेयर को 37.75 के ऊपर बंद होना चाहिये, तब इसका 200 डीएमए का स्तर निकल पायेगा। इसमें बहुत बड़ी गिरावट के आसार नहीं दिख रहे हैं। यह एक दायरे में घूमने वाला स्टॉक बन गया है। यह शेयर ठहराव की स्थिति में है और इसका रास्ता नीचे की तरफ है। इसका दायरा 33.5 से 37.75 के आसपास का है। इसमें ऊपर के स्तरों के पार करने के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी। उससे पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है।

#tridentsharelatestnews #tridentsharenews #tridentshare #tridentshareprice #tridentsharetarget #tridentshareanalysis #tridentsharereview #tridentlimitedsharenews #tridentshareforlongterm #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2022)