The Ramco Cements पर जानें क्या है Expert शोमेश कुमार की सलाह

मुकेश वर्मा: रैमको सीमेंट्स (The Ramco Cements) में शॉर्ट टर्म के लिए खरीद भाव क्या होना चाहिये, सुझाव दें?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में खरीदारी 730 रुपये के स्तर के ऊपर ही दिखेगी। इससे पहले इसमें गति नहीं आयेगी। इस स्टॉक में बहुत खराबी नहीं दिख रही है, लेकिन स्थिति बहुत अच्छी भी नहीं है। इसमें 665 रुपये या 640 रुपये के आसपास दोनों में से किसी भी स्तर पर आप अपनी सुविधा के मुताबिक स्टॉप लॉस लगा लीजिये। अगर ये बचा लेता है और ऊपर की तरफ 750 रुपये का स्तर पार कर लेता है, तो इस स्टॉक में उम्मीद बननी शुरू होगी।

#ramcocementssharenews #ramcocementsharelatestnews #ramcocementsharenewstoday #ramcocementsshare #ramcocementshareanalysis #ramcocementsharetarget #whyramcocementsharefalling #ramcocementsshareprice #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2023)