Triveni Turbine Stock में निवेश करें या अभी सावधान रहें? - शोमेश कुमार

अनिरुद्ध साहू : त्रवेणी टर्बाइन (Triveni Turbine) के बारे में लंबी अवधि का नजरिया कैसा है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इसका ट्रेंड अभी तो ठीक ही लग रहा है, खराब नहीं हुआ है। लेकिन हो सकता है कि 375 रुपये का स्तर इसका टॉप है। इस स्टॉक में तत्काल कोई समस्या तब तक नहीं है, जब तक यह 313 रुपये के नीचे नहीं फिसलता है। अगर आप तीन-चार दिन में देखना चाहते हैं तो परेशानी वाला स्तर 330 रुपये के आसपास है और अगर 15-20 दिन में देखना चाहते हैं तो 300 से 310-312 रुपये के नीचे बंद होने पर परेशानी है।

#triveniturbinesharelatestnews #triveniturbinesharenews #triveniturbineshare #triveniturbineshareanalysis #triveniturbineshareprice #triveniturbine #triveniturbinesharetarget #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 20 मार्च 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)