TCS vs Infosys - Q4 FY23 Results Comparative Analysis : बाजार को कैसी दिशा देगा इन्फोसिस और टीसीएस का रिजल्ट : शोमेश कुमार की सलाह

दोनों आईटी दिग्गजों के नतीजे जिस तरह के आये हैं उसे देखते हुए मुझे ऐसा लगता है कि आईटी से बाजार को जो उम्मीद थी अब वो नहीं होनी चाहिए। लेकिन इसका एक दूसरा पक्ष भी है, बैंकिंग सेक्टर जो पहले भी मजबूत था उसमें अब और ज्यादा मजबूती आनी चाहिए।

मुझे लगता है कि आईटी कंपनियों के शेयरों में रीशफलिंग होगी और इसी बीच में शेयरों में बड़े अच्छे मौके मिलने वाले हैं। दोनों आईटी दिग्गजों के बारे में जानने के लिए देखें बाजार विश्‍लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संस्थापक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

#tcsq4results2023 #infosysq4results2023 #infosysshareprice #infosyssharenews #infosysshare #infosyssharelatestnews #tcssharenews #tcssharelatestnews #tcsshareprice #infosysq4resultspreview #tcsq4resultspreview #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2023)