Share market analysis : क्या बड़ी तेजी में आ गया बाजार?

लगातार नये तिमाही नतीजे सामने आ रहे हैं और बाजार एक दायरे में अटका दिख रहा है। क्या आगे आने वाले तिमाही नतीजों से बाजार को मिल सकेगी नयी चाल? अगली चाल तेजी की होगी या मंदी की?

साथ में आगे की चुनावी हलचलों का कैसा होगा असर? किन क्षेत्रों (सेक्टर) और किन शेयरों में निवेशक बना सकेंगे पैसा? देखें इन सब सवालों पर बाजार विश्लेषक हेमांग जानी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)