Fino Payments Bank Ltd Share Latest News : Stock खरीदने से क्यों मना कर रहे हैं संदीप जैन?

कौशिक घटक : फिनो पेमेंट्स बैंक पर आपकी क्या सलाह रहेगी? क्या इसमें मौजूदा स्तरों पर खरीदारी करना सही रहेगा?

Expert Sandeep Jain : ये स्टॉक ऊपर के स्तरों से करेक्ट हो चुका है और अब इसका जोखिम के मुकाबले मुनाफा अनुपात भी अच्छा हो चुका है। इसके साथ ही इसमें नीचे जाने का और खतरा भी कम है। इसके बावजूद मैं इस स्टॉक को लेने की सलाह नहीं दूँगा। इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से इसमें परेशानी हो सकती है। इसलिए मैं इसे नहीं देखता हूँ।

(शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)