Kotak Nifty Alpha 50 ETF Latest News : भविष्योन्मुख संरचना के साथ मिल सकता है अच्छा रिटर्न

सुशील आनंद : मैं पिछले 4 या 5 साल से कोटक निफ्टी अल्फा 50 ईटीएफ में एसआईपी के माध्यम से निवेश करता आ रहा हूँ। क्या मुझे अच्छे प्रतिफल की उम्मीद करनी चाहिए?

Expert Shomesh Kumar : इस फंड की संरचना और उसमें शामिल किये गये सेक्टर मुझे अच्छे लग रहे हैं। इसकी संरचना भविष्योन्मुख है और इस लिहाज से मुझे इस फंड में कोई खराबी नहीं नजर आ रही है। इस फंड में 11% से 12% के आसपास सीएजीआर की उम्मीद आप कर सकते हैं और मेरी नजर में यह काफी अच्छा प्रतिफल है।

(शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)