क्या शेयर बाजार में बन रहा है खतरा, चले जायें सुरक्षित शेयरों में? सिद्धार्थ रस्तोगी से बातचीत

शेयर बाजार में नये रिकॉर्ड बन रहे हैं, पर क्या इसके साथ कोई खतरा भी बन रहा है? क्या कहीं मुनाफावसूली करने की जरूरत है? क्या अपने पैसे को सुरक्षित शेयरों में ले जाना अभी बेहतर है?

देखें शेयर बाजार और बिहेवियरल फाइनेंस के विशेषज्ञ और ऐंबिट एसेट मैनेजमेंट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सिद्धार्थ रस्तोगी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 27 जून 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)