Just Dial Ltd Share Latest News & Q1 Result Analysis: नतीजों के बाद जस्ट डायल स्टॉक में आगे क्या करें निवेशक?

विनोद शुक्ला, मऊ : मैंने जस्ट डायल के 150 शेयर 700 रुपये के भाव पर खरीदे थे। 2-3 साल तक रुके रहें या बाहर निकल जायें?

Expert Shomesh Kumar: ये स्टॉक अच्छा चल रहा है और इसमें अभी कोई दिक्कत नहीं दिख रही है। इसमें जो तेजी है, उसके पीछे कंपनी की आय का समर्थन है। इसलिए इस स्टॉक का मूल्य भी उचित लगता है। इसमें अभी कोई दिक्कत नहीं है और आगे भी तब तक परेशानी नहीं होगी, जब तक इनका मुनाफा इसी तरह से बढ़ता रहेगा।

(शेयर मंथन, 21 जुलाई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)