सीएमसी (CMC) के शेयर लुढ़के

शेयर बाजार में सीएमसी (CMC) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1582 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, लेकिन जल्द ही यह बढ़त गवाँ कर 1516 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 11:38 बजे यह 1.93% के नुकसान के साथ 1525.05 रुपये पर है। 

खबर है कि 6 मार्च 2014 को हुई सीएमसी के निदेशक मंडल की बैठक में कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेश (एफआईआई) की सीमा 24% से बढ़ा कर 35% कर दी है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2014)