
शेयर बाजार में दीपक फर्टिलाइजर्स ऐंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन (Deepak Fertilisers & Petrochemicals Corporation) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।
आज बाजार खुलते ही कंपनी का शेयर 130.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। शेयर बाजार में सुबह 11:10 बजे यह 2.92% की बढ़त के साथ 129 रुपये पर है।
गौरतलब है कि दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilisers) और एससीएम सॉयलफर्ट (SCM Soilfert) मैंगलोर कैमिकल्स (Mangalore Chemicals) का ओपन ऑफर (Open Offer) लेकर आ रहे हैं। इस ओपन ऑफर के जरिये दीपक फर्टिलाइजर्स, मैंगलोर केमिकल्स में 26% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस ओपन ऑफर के तहत 61.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 30,813,939 शेयरों का अधिग्रहण किया जायेगा। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2014)