
शेयर बाजार में दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 896 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।
जो इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:50 बजे यह 8.86% की मजबूती के साथ 867 रुपये पर है।
खबर है कि कंपनी अपना कर्ज उतारने और परियोजनाओं के विस्तार के लिए पूँजी जुटाने की योजना बना रही है। (शेयर मंथन, 23 मई 2014)