
शेयर बाजार में साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 35.05 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। बीएसई में सुबह 10:13 बजे यह 5.84% की मजबूती के साथ 34.45 रुपये पर है।
खबर है कि पबराई इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) ने खुले बाजार के जरिये 32.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बैंक के 19.6 मिलिनय शेयर 64 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)