कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद आज भारतीय शेयर बाजार ने हरियाली के साथ शुरुआत की है, मगर ऊपरी स्तरों पर इसे दबाव भी झेलना पड़ रहा है।
बीएसई का सेंसेक्स सोमवार के बंद स्तर 27,585 की तुलना में 27,612 पर खुला और 27,670 तक चढ़ा। मगर आधे घंटे के अंदर ही यह 27,550 के करीब आ गया। सुबह करीब 9.45 बजे सेंसेक्स 27,600 के आसपास बिल्कुल सपाट नजर आ रहा है। इसी तरह एनएसई का निफ्टी सुबह खुलते ही 8,350 के ऊपर नजर आया, मगर टिक नहीं सका। यह फिसल कर 8,320 के पास आ गया। आधे घंटे के कारोबार के बाद यह 18 अंक या 0.22% की बढ़त के साथ 8,341 पर है।
छोटे-मँझोले सूचकांक हरे निशान में चल रहे हैं। बीएसई मिडकैप 0.5% और बीएसई स्मॉलकैप भी लगभग 0.5% की ही बढ़त के साथ है। एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप और सीएनएक्स स्मॉलकैप में भी लगभग इतनी ही मजबूती दिख रही है।
क्षेत्रीय सूचकांकों में आज सुबह एफएमसीजी, धातु (मेटल) और दवा क्षेत्रों के सूचकांक आधा से एक फीसदी के बीच की मजबूती पर चल रहे हैं। बैंकेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बिजली और कैपिटल गुड्स में हल्की बढ़त है। दूसरी ओर आईटी, तेल-गैस और रियल एस्टेट क्षेत्रों में हल्की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2015)
Add comment