
बीते आठ सत्रों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार चल रही तेजी बुधवार को थम गयी और दोनों प्रमुख सूचकांक सपाट रहे।
हालाँकि सेंसेक्स 12 अंक या 0.04% की गिरावट के साथ 29,559 पर बंद हुआ, मगर निफ्टी 4 अंक या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 8,914 पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले दोपहर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने एक बार फिर से नये रिकॉर्ड स्तर छुए। मंगलवार को बने रिकॉर्ड स्तर 29,619 की तुलना में आज सेंसेक्स 29,786 का एक नया उच्चतम स्तर बना दिया। निफ्टी भी 8,985 के नये रिकॉर्ड स्तर तक चला गया।
छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी अलग-अलग रुझान नजर आया। जहाँ बीएसई मिडकैप में 0.26% की बढ़त दर्ज की गयी, वहीं बीएसई स्मॉलकैप 0.48% नीचे रहा। चढ़ने-गिरने वाले शेयरों का अनुपात भी गिरने वाले शेयरों के पक्ष में रहा। बीएसई में चढ़ने वाले 1,110 शेयरों की तुलना में गिरने वाले शेयरों की संख्या 1,759 रही। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2015)