
आयकर विभाग से मिले नोटिस के कारण कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिल रही है।
आज के कारोबार में कैर्न इंडिया का शेयर 4%से ज्यादा गिर कर 52 हफ्ते के नये निचले स्तर तक पहुँच गया है।
कैर्न इंडिया को आयकर विभाग ने 20,495 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है। इससे पहले 10 मार्च को विभाग ने कैर्न एनर्जी को 10,247 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा था। शुक्रवार को कंपनी ने कहा था कि वो आयकर विभाग के कदम के खिलाफ सभी जरूरी कदम उठायेगी। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2015)