भारतीय शेयर बाजार ने नये हफ्ते की शुरुआत कमजोरी के साथ की है। सोमवार सुबह बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) लगभग सपाट खुलने के बाद लाल निशान में आ गया है।
शुरुआती लगभग आधे घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 139 अंक या 0.52% के नुकसान के साथ 26,629 पर है। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 41 अंक या 0.51% की गिरावट के साथ 8073 पर चल रहा है।
छोटे-मँझोले शेयर भी दबाव में नजर आ रहे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.58% की और बीएसई स्मॉलकैप में 0.42% की गिरावट नजर आ रही है। एनएसई में सीएनएक्स मिडकैप 0.50% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.48% नीचे चल रहा है।
क्षेत्रवार देखें तो धातु क्षेत्र को छोड़ कर लगभग सभी क्षेत्रों के शेयर कमजोर चल रहे हैं। बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में बीएसई ऑटो 0.88%, बैंकेक्स 0.87%, टीईसीके 0.79%, फार्मा 0.66%, आईटी 0.64%, पावर 0.52% और तेल-गैस 0.51% नीचे चल रहे हैं। साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल में 0.39%, रियल्टी में 0.28% और एफएमसीजी में 0.27% की हल्की गिरावट है। दूसरी ओर धातु (मेटल) सूचकांक 0.42% की बढ़त के साथ चल रहा है। कैपिटल गुड्स सूचकांक लगभग सपाट है। (शेयर मंथन, 08 जून 2015)
Add comment