
भारतीय शेयर बाजार आज दिन भर मंदी में कारोबार करने के बाद सत्र के अंत में भी गिरावट के साथ ही बंद हुआ। चीन के बाजार में ऑटो बिक्री में गिरावट की रिपोर्ट का असर भारतीय बाजार पर साफ देखने को मिला।
बीएसई (BSE) में सेंसेक्स (Sensex) 28,031 पर और एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 8,439 के स्तर पर खुले। सेंसेक्स ने आज 27,636 और निफ्टी ने 8,341 के निचले स्तर को छुआ। सत्र के अंत में सेंसेक्स 484 अंक या 1.72% की भारी गिरावट के साथ 27,687 पर बंद हुआ। निफ्टी 148 अंक या 1.74% की गिरावट के साथ 8,363 के स्तर पर बंद हुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों में भी गिरावट का रुख देखने को मिला। जहाँ बीएसई मिडकैप में 1.30% की गिरावट दर्ज हुई, वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 1.28% नीचे गिरा। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 1.40% की गिरावट दर्ज हुई और सीएनएक्स स्मॉलकैप 1.68% नीचे गिरा।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में आज सभी क्षेत्रों के सूचकांक लाल निशान में रहे। मेटल (-3.89%), ऑटो (-2.24%), रियल्टी (-1.78%), बैकिंग (-1.69%), तेल-गैस (-1.48%) और आईटी (-1.47%) नीचे आये, वहीं टीईसीके (-1.22%), एफएमसीजी (-0.97%), हेल्थकेयर (-0.72%), पावर (-0.72%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.69%) और कैपिटल गुड्स (-0.49%) में भी गिरावट दर्ज हुई। (शेयर मंथन, 8 जुलाई 2015)