क्रिसमस और सप्ताहांत की लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को बाजार खुलने के बाद तेजी का ही दौर नजर आया। बाजार के प्रमुख सूचकांकों ने हरे निशान में शुरुआत की और पूरे सत्र में इनकी मजबूती बढ़ती रही।
अंत में ये दिन के ऊपरी स्तरों के पास ही बंद हुए। अब ये तीन हफ्तों के ऊपरी स्तरों पर आ गये हैं। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 25,859 पर खुला। इसका दिन का निचला स्तर लगभग वहीं 25,857 का रहा और इसके बाद यह 26,073 के ऊपरी स्तर तक गया। अंत में यह 195 अंक या 0.75% की मजबूती के साथ 26,034 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 7,863 के निचले स्तर से 7,937 के ऊपरी स्तर तक जाने के बाद अंत में 7,925 पर बंद हुआ। इसमें 64 अंक या 0.81% की तेजी रही।
आज के कारोबार में दवा, ऑटो और बिजली शेयरों में खास तौर पर बढ़त देखी गयी। डॉ. रेड्डीज लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी का रुझान रहा। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2015)
Add comment