
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 278.54 अंक (1.14%) की मजबूती आयी और यह 24,616.97 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 24,672.90 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 24,345.79 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 85.10 अंक (1.15%) चढ़ कर 7489.50 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,503.15 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,406.65 रहा।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई मिडकैप में1.90% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.21% की मजबूती रही। निफ्टी मिडकैप 100 ने 1.88% और निफ्टी स्मॉल 100 ने भी 1.88% बढ़त दर्ज की।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ल्युपिन 9.04%,ऐक्सिस बैंक 4.40%, सिप्ला 3.58%, टाटा स्टील 3.47%, टाटा मोटर्स 3.47% और डॉ. रेड्डीज 3.38% चढ़ कर हरे निशान पर रहे। दूसरी ओर गेल में 3.62%, मारुति में 1.86%, अदाणी पोर्ट्स में1.58%, एनटीपीसी में 1.03% की गिरावट रही । वहीं इन्फोसिस में 0.42% और विप्रो में 0.29% की हल्की कमजोरी रही। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान पर रहे और 11 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2016)